SadShayariStatus

Best 160+ दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तों अगर आपसे भी किसी ने बेवफाई की है और आपको भी तलाश है Bewafa shayari in hindi, बेवफाई शायरी दिल टूटने वाली, खतरनाक बेवफाई शायरी, दर्द भरी बेवफाई शायरी आदि तो आपका इस लेख में स्वागत है। 
यह लेख उन सभी आशिकों को पसंद आयेगा जिन्होने सच्चा प्यार किया था। लेकिन उन्हें प्यार में बेवफाई मिली। हमारी टीम ने ShayariBox.in मंच के माध्यम से आप तक बेवफाई शायरी पहुंचाई है। आप भी इस लेख की बेवफाई शायरी को अपने WhatsApp Status में शेयर कर सकते हो। 

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

किसी ने क्या ख़ूब कहा है, 
बेवफाओ से भरा है यह सारा जहा। 
होठों पर शायरी और हाथों में……. जाम है।
यह शायरी और जाम अब उस बेवफा के नाम। 
दिल रोज पूछता है तुम्हारे बारे में
अब उसे क्या बताए की तुम तो बेवफा निकले। 
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

कितने अच्छे थे ना वो दिन..
जब उन्हें भी हम से मोहब्बत थी। 
मेरा दिल जिस दिल पे फ़िदा है,
वह दिल बेवफा है। वह दिल बेवफा है। 💔 💔
जुबां तो खोल, नजर तो मिला, 
बेवफा तू निकली है, बेवफाई का कारण तो बता।  
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

आखिरकार तुमने भी एहसास करवा ही दिया। 
तुम से यह उम्मीद न थी पर तुम ने भी दुःख ही दिया।  
हाथ पकड़ा …… और सीने से लगाया उस ने 
मुझ से मन भरने के बाद किसी और को आशिक बनाया उस ने।  
चाहा जिसे मैंने उम्र भर के लिए। 
उस ने भी किसी और को चाह लिया
उम्र भर के लिए।  

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

खुश किस्मत होते है वो जिन्हें सच्ची मोहब्बत मिलती है। 
वरना इस दुनिया में तो हर किसी को बेवफाई मिलती है। 
मेरे जितना प्यार उसे मिला ही नहीं। 
और वह अब मुझे खो कर मेरे जैसा ढूंढते हैं। 
अगर समझ पाते तुम मेरी चाहत को,
तो हम तुमसे नहीं, तुम हमसे
इश्क करते। 
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

भरोसा काँच की बोतल की 
तरह होता है ,
कुछ लोग आते है, बेवफा बन कर उस भरोसे को भी तोड़ जाते है। 
धीरे धीरे ये बात भी समझ गए हम,
की मारने के लिए तलवार या बंदूक की जरूरत नहीं होती। 
किसी को बेवफाई के जरिए भी मारा जा सकता है। 💔 

Bewafa shayari in Hindi

क्यूं जानते हुए भी ये खता की 
क्यूं बेवफा से 
हमने वफा की
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

काश तुम बेवफा न होती। 
कैसे बुरा कह दूं तेरी बेवफाई को। 
यही तो है जिसने मुझे आशिक के रूप में 
पहचान दिलाई है। 
अरे टेम से पहले मौत आ जावे
पर कभी बेवफा पर दिल न आवे। 
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

आज मै अपने दिल को थोड़ा साफ़ करता हूं। 
चलो उस बेवफा को आज माफ करता हूं। 
जिनकी शायरियों में दुःख दर्द होता है,,,
वो शायर नही 
किसी बेवफा का दीवाना होता है।
अब अगर पूरी दुनियां भी 
तेरी बफाई की गवाही दे…..
तब भी तूं मेरी नजर में 
बेवफ़ा ही रहेगी..!!🫵💔

खतरनाक बेवफाई शायरी

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

अब दूर जा रहे है। 
दिल मे बसने वाले लोग। 
उसकी गली से जब भी गुज़र जाते हैं। 
उसके साथ बिताए वह पल दिमाक में फिर से चले आते है।
ए बेवफ़ा अगर तुझे खुद पर इतना ही गुरुर था, 
तो मुकाबला इश्क का करती…
उस हुस्न पर भी क्या इतराना,
जिसकी औेकात ही 
बिस्तर तक हो…!!🤞🏻💔✍️
लगता नहीं था कि तुम बदल जाओगे ।😒
इतने अच्छे थे पता नहीं था बेवफा बन जाओगे। 
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

कोई शायर ऑनलइन है तो आओ थोड़ा  
लफ्जो का मेल मिलाप किया जाये 😉😉
उस बेवफा की शायरी के द्वारा बात की जाए। 
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
धोखा तुमने दिया मुझे और बेवफा मुझे कहोगे। 
इतना भी नसीब खराब नही होना चाहिए
की जिंदगी, दोस्,त मोहब्बत,
तीनो बेवफा निकले…
वो बेवफा 
हमारा इम्तेहा क्या लेगी…
मिलेगी नज़रो से नज़रे 
तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…
उसे मेरी कबर पर दीया 
मत जलाने देना…
वो नादान है यारो… 
अपना हाथ जला लेगी.…!!!!

लड़का बेवफा शायरी

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी 2 Line | Bewafa shayari in Hindi

उनकी नादानी की हद ना पूछिए जनाब। 
बेवफा बन कर हमे बेवफा बताया जा रहा है। 
ग़ज़ल लिखूं कि गम लिखूं… 
तुझे बेवफा लिखूं या तेरे बारे में तोड़ा कम लिखूं। 
कुछ अनकहे से शब्द तेरे मेरे…
तू बेवफा होकर भी दिल में है मेरे।  
      
हवा मे लिख दू तुम आंधी समज लेना। 
मैं तुम्हें बेवकूफ लिख दूं तुम बेवफा समझ लेना।  
दुरियां भी क्या क्या करा देती हैं, 
हमे सच्चा प्यार, तो तुम्हे बेवफा बना देती है। 

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी

जो लड़कियां
अपने जिस्म को हाथ नहीं
लगाने देती
आज कल के महान आशिक
उन्हें बेवफा कह देते है जनाब,,,
तेरी मोहब्बत भी किराये के घर की तरह थी। 
हमने सच्ची मोहब्बत की थी तुझसे, लेकिन तू बेवफा थी। 
प्यार तो दूर की बात है
हम बेवफाओं से बात तक नहीं करते।  
मोहब्बत में जिसने भी दिल पे चोट खाई है। 
 दो पेग मार लो बस वही एक दवाई है। 😝
हम सोच सकते हैं वो 
कर भी सकते है। 
लेकिन तुम्हारी तरह किसी से बेवफाई नहीं कर सकते हैं। 
कुछ तुम्हारी बातें , 
कुछ मेरी बातों में तुम…
तुम्हारा बेवफा होना फिर भी मेरे दिल में हो तुम। 
थोड़े पुराने ख्यालों का हूं मैं,
इस लिए उस की बेवफ़ाई समझ नहीं पाया मैं। 
तुम्हें खोकर इतना तो जान गया हूं,
तुम बेवफा हो यह मैं पहचान गया हूं। 
उससे बिछड़ के मुझको ये मालूम हुआ है ,
बेवफाओं की आदत लगाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।  
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं। 
हर कोई वह बेवफा है जो आशिकों के दिल से खेले हैं। 
यह दुनिया एक लम्हे मे 
तुम्हे बर्बाद कर देगी
जैसे तुम ने बेवफा बन कर हमे बर्बाद किया है। 
न जाने कितनी ही जगह 
वो मुंह मार चुकी है। 
मोहब्बत मुझसे करती है 
यह झूठ मुझसे कहती है। 
इश्क का नजारा हमने कुछ इस तरह देखा 
जो वादा करते थे वफा का उन्हें भी बेवफा देखा। 
वो मेरी बरबादी पर जश्न मना रहा है
और मैं खुश हु कि वह अब खुश तो है। 
बेवफाई शायरी पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने खास दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो। आपको हमने इस लेख में Bewafai Shayari status images भी दी है जिन्हें आप Download कर सकते हो। 

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button