zindagi dard bhari shayari : नमस्कार दोस्तों क्या आपकी भी जिंदगी में दुःख दर्द है और आप भी दुःख दर्द भरी जिंदगी से जूझ रहे हो तो आप सभी का स्वागत है आज के हमारे इस जिंदगी की दर्द भरी शायरी लेख में। इस लेख में हम ने आपके साथ जिंदगी की दर्द भरी शायरी साझा करी है।
यह शायरी (zindagi dard bhari shayari ) उन सभी व्यक्तियों को पढ़नी चाहिए जिनके जीवन में दुःख दर्द है और उनकी जिंदगी कठिनाइयों से भरी हुई है। आप इस लेख की शायरियों (Zindagi dard bhari shayari) को पढ़कर अपने जीवन के दर्द को समझ सकते हो और उसे महसूस कर सकते हो।
अगर आपके भी जीवन में दुःख, दर्द, कठिनाइयां है तो यह लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए। इस जिंदगी दर्द शायरी (zindagi dard bhari shayari) लेख का उद्देश्य यह है कि जिन लोगों के जीवन में दुःख दर्द है उन सब तक दुःख दर्द भरी शायरियां पहुंचाई जाए।
आज के समय में जीवन में दुखी होने के कई कारण हो सकते हैं इश्क, मोहब्बत, या तो आपका अभी ब्रेकअप हुआ हो और आपका कोई खास शख्स आपको छोड़कर चला गया हो। आपका दर्द का कारण आपकी आर्थिक स्थिति भी हो सकती है। बहुत से लोगों का दर्द का कारण रिश्तों में कड़वाहट भी होती है।
जीवन में सफलता का न मिलना भी जिंदगी के दर्द का कारण हो सकता है। अगर आपकी जिंदगी में भी कुछ इसी प्रकार के कारण है तो आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह जिन्दगी की दर्द भरी शायरी लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
जिन्दगी की दर्द भरी शायरी (Zindagi Dard Bhari Shayari)
रुलाया ना कर हर बात पर
ए जिंदगी…😔😔
इस से अच्छा तो हमे एक बार में खत्म कर दे।
दुःख दर्द देने का बहाना मत ढूंढ. ऐ ज़िन्दगी ,
मौत आने तक हम तेरे साथ रहेंगे ..!!
लोग चुरानें लगें है मेरी जिंदगी से खुशियाँ
गुज़ारिश है कभी दर्द भी चुराइये मेरा…….
सासो का पता नही कब खत्म हो जाए ,
क्योंकि अब जिंदगी का दर्द सहा नही जा रहा।
कल एक झलक मेरी जिंदगी को देखा,
वह दर्द के मारे तड़प रही थी।
जो जाहिर करना पड़े
वो दर्द कैसा,
जी दर्द समझ ना सके ,
वो हमदर्द कैसा 🤗
कुछ दर्द होना ही चाहिए जिंदगी में…
जिंदा होने का अहसास बना रहता है…
Zindagi dard shayari Status (जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 line)
“दर्द देने का बहाना मत ढूंढ..ऐ ज़िन्दगी,
दर्द से अच्छा तो मौत दे दे।
दर्द भी वही देते हैं ,
जिन्हे हम अपना दर्द बताते है।
ए जिंदगी बहुत हो गया दर्द का तमाशा करना
या तो तु दर्द को
छुपाना सीखा दे
या फिर दर्द सीने में दफन करके जीना सीखा दे!!
जिंदगी कर न सकी
इस दर्द का इलाज
सुकून तब ही मिला जब-जब तुझे याद किया…
जिंदगी की दर्द भरी शायरी Copy paste (Zindagi se Dukhi Shayari)
कुछ दर्द जिंदगी में ऐसे मिले जिन्होंने
जान भी लेली और जिंदा भी छोड़ दीया…
दर्द सबसे ज्यादा हमें
तब होता है ऐ जिंदगी,
जब हम अपना दर्द
किसी को बता नहीं पाते !!
दर्द सबसे ज्यादा हमें
तब होता है ऐ जिंदगी,
जब हमारा दर्द सुनने वाला कोई नहीं होता है।
किसी को इतना भी करीब ना ला जिंदगी…
अगर मिलना मुक्कदर में ही नहीं तो…
दर्द का हिसाब लगा पाना
आसान भी तो नहीं….
जिंदगी की दर्द भरी शायरी 2 Line (Dukh Bhari Shayari Hindi mein)
कभी कभी वक़्त के साथ,
दर्द और बढ़ता जाता है।
मैने ज़िन्दगी के उसूल अब बदल दिये,
क्योंकि जिंदगी में मेने दर्द के खुट बहुत पिए।
ना सुकून है कही ना दिलासे है।
हमारी जिंदगी में सिर्फ दर्द है और हम खुशियों के प्यासे है।
जिंदगी में सुकून भी अगर ढूंढना पडे तो
इससे बड़ा दर्द कोई नहीं.!
दर्द इतना हैं किताबे लिख दूं,
पर मेरे दर्द से में दुनिया को दुखी नहीं करना चाहता।
अधूरी कहानी पर
खामोश होठों का पहरा है।
हमारी जिंदगी में दर्द तोड़ा गहरा है।
अगर नाराज होते
तो मना भी लेत।
पर आप तो नफरत करने लगे हो हम से।
थोड़ा और समझदार होने के लिए
जिंदगी का और दर्द सहना पड़ेगा।
तमन्ना ही नही रही अगले जन्म की
इस जन्म में ही बड़ा दर्द सहा है।
जिंदगी में झूठ ही सही
मगर मुस्कराते रहना चाहिए,
उदास देखकर लोग मजे
बहुत लेते है…….!!
जिंदगी की इस दौड़ में
हम हार गए है
पहले अपनों से हारे
अब खुद से हार गए है।
घमंड करू भी तो किस बात का,
मेरे अपने ही मुझे छोड़ कर चले गए।
Conclusion
अगर आपकी भी जिंदगी में दर्द दुःख है तो आपको इस लेख की बेहतरीन दर्द भरी जिंदगी शायरी के अपने WhatsApp Status में लगाना चाहिए। आप इस लेख की शायरी को Dard bhari Zindagi Shayari Status के रूप में भी उपयोग करके अपने WhatsApp Status में लगा सकते हो।