QuotesShayariStatus

Top 140+ करणी माता शायरी | Karni Mata Shayari Status Quotes (2024)

करणी माता का देशनोक बीकानेर में प्रसिद्द हिंदू मंदिर है। करणी माता को चूहों वाली देवी के नाम से भी जाना जाता है। करणी माता चारण जाती की कुलदेवी है। करणी माता के मंदिर में सफेद चूहे पाए जाते है जिन्हे चारण जाति के वंशज माना जाता है और इन्हे काबा कहा जाता है।
आज का यह लेख सभी करणी माता के भक्तो के लिए बहुत खास होने वाला है अगर आप भी इस लेख तक Karni Mata Shayari Status Quotes सर्च करते हुए आए हो तो आप एक सही जगह पर आए हो। इस लेख में हमने Karni Mata Shayari आपके साथ साझा करी है। इस लेख को आप बिना समय गवाए पढ़ना शुरु कर सकते हो। इसी के साथ आप इस लेख को अपने social media पर भी शेयर कर सकते हो।

Karni Mata Shayari

करणी माता शायरी | Karni Mata Shayari Status Quotes

 

आये हैं कुछ माँगने करणी माता
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे – हमसे जुड़े हैं ..
करणी माता शायरी | Karni Mata Shayari Status Quotes

 

कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो करणी माता के चरण में…
करणी माता शायरी | Karni Mata Shayari Status Quotes

 

मेरा अंधेरा भी आप, मेरा सवेरा भी आप
हे करणी माता आपसे ही मेरी सुबह, आपसे ही मेरी शाम
करणी माता शायरी | Karni Mata Shayari Status Quotes

 

माना की मेरी सबको खबर है
पर सब से ज्यादा मेरी खबर मेरी करणी माता को है।
करणी माता शायरी | Karni Mata Shayari Status Quotes

 

कुछ तो ‘उड़ लेंगे’
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था करणी माता की भक्ति पर…
हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाली करणी माता पर भरोसा रखो
हे करणी माता ,
लिखा है डॉक्टर ने तुम्हारा नाम
और यह भी लिखा है
सुबह , दोपहर और शाम

Karni Mata Shayari Status Quotes

सब रूठ जाये परवाह नहीं मगर आप मत रूठना मेरी करणी माता
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो करणी माता की भक्ति ही काफी है।
छोड़ो साहब मोहब्बत का
रोग
करनी है तो करणी माता की भक्ति करो।
अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे करणी माता
मेरी हसीं की
हर वजह आप करणी माता।
भाव अगर सच्चा हैं तो ,
भगवान एक ही हैं
माता रानी कहूं या करणी माता, बात तो एक ही हैं।
यकीन करो , जब करणी माता
तो बेहतर नही , बेहतरीन देगी…

करणी माता शायरी

मिलता है जमाने से दुःख पर सुकून तुम हो करणी माता।
करणी माता की
भक्ति में चूर रहते हैं,
जो मिले उसी में खुश रहते हैं।।
जिसे अत्यधिक चाहो ,
वही साथ छोड़ देता हैं
करणी माता आप सदैव हैं मेरे साथ मुझे सम्भालने को..
सुनो करणी माता….
आपके मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी…
करणी माता, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती…
इस जिन्दगी में, करणी माता के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..
करणी माता की तस्वीर को
देखा है जबसे मैंने
करणी माता को ही जिंदगी मान लिया है मेने।
खुशियां देती है मुझे करणी मां की भक्ति।
वरना हम भी कभी अधूरी मोहब्बत के दर्द से जूझ रहे थे।
बहुत अंदर तक टूट चुके है
करणी माता
अब हाथ थाम लो
अकेले नहीं लड़ा जाता।
अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
करणी माता के दर्शन से हो।
यह सब करणी माता की
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द
अब मुझ पर बे’असर हैं..
सकून मिलता है
जब माता करणी की भक्ति में खो जाता हुं।
चमत्कार उन्ही के साथ होते है,
जिनका करणी माता पर विश्वास होता है..🤗
मुझे आशा है की आपको यह लेख पढ़ने में जरूर मजा आया होगा अगर आपको इस लेख की शायरी पसंद आई है तो आपको इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना चाहिए। आप इस लेख को अपने उन सभी दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हो जो की करनी माता के भक्त है।
यह भी पढ़े :-

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button