सालासर धाम मन्दिर हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। हनुमान जी को सालासर धाम में सालासर बालाजी के नाम से पूजा जाता है। हनुमान जी के ऐसे तो बहुत सारे नाम है पर भक्त ज्यादा तर बालाजी के नाम से ही इन की पूजा अर्चना करते है। आज के इस लेख में हम ने सालासर बालाजी पर Salasar Balaji Shayari in Hindi लिखी है। यह सालासर बालाजी शायरी को आप अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो और आप इस लेख की Salasar Balaji Shayari 2 line को पढ़ने का आनंद ले सकते हो।
यह लेख मेरे सालासर बालाजी के भक्तो के लिए शायरी के जरिए भक्ति करने का नया जरिया हो सकता है। सालासर बालाजी के भक्त भजनों के साथ साथ इन शायरी को भी पढ़ कर सालासर बालाजी की भक्ति में मग्न हो सकते है।
Salasar Balaji Shayari in Hindi
तेरा सालासर दरबार
तुझे पूजे यह संसार
तेरी गूंजे जय जय कार
तू करे सब का बेड़ा पार।
जय सालासर बालाजी की।
सालासर बालाजी दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
बहुत अंदर तक टूट चुके है
सलासर बालाजी
अब हाथ थाम लो
अकेले नहीं लड़ा जाता।
आये हैं कुछ माँगने सालासर बालाजी
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे – हमसे जुड़े हैं ..
अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे सालासर बालाजी..
सालासर बालाजी शायरी
भाव अगर सच्चा हैं तो ,
भगवान एक ही हैं
हनुमान कहूं या सालासर बालाजी, बात तो एक ही हैं।
जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो
सालासर बालाजी मेरे हाथो में तेरी कलाई हो ..
यकीन करो , जब सालासर बालाजी देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…
लोग कहते आज बोहोत
जच रहीं हैं तेरी आंखें
मेने कहा, आज सालासर बालाजी का
दीदार जो कर लिया इन्होंने।
“सालासर बालाजी की
भक्ति में चूर रहते हैं,
जो मिले उसी में खुश रहते हैं।।
मोहब्बत को इश्क और इश्क को जुनून मिला।
सालासर बालाजी को याद किया तब जा कर सुकून मिला…!
हजारों रंग हैं इस दुनिया में…..,
पर हमे तो सिर्फ सालासर बालाजी के रंग में रंगना है।
जिसे अत्यधिक चाहो ,
वही साथ छोड़ देता हैं
सालासर बालाजी आप सदैव हैं मेरे साथ मुझे सम्भालने को..
सुनो सालासर बालाजी….
आपके मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी…
सालासर बालाजी से कुछ मांगना हैं
तो बस सालासर बालाजी को मांग लो
क्योंकि अगर सालासर बालाजी तुम्हारे हैं
तो फिर सब तुम्हारा हैं…
हे सालासर बालाजी आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं सिर्फ आपकी ही बाते।
मेरे सालासर बालाजी, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती…
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे सालासर बालाजी के चरण में…
यह सब सालासर बालाजी की
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द अब मुझ पर बे’असर हैं..
रग-रग में बसा बस सालासर बालाजी का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो
मेरे पंखो की उड़ान हैं…
मेरा अंधेरा भी आप, मेरा सवेरा भी आप
हे सालासर बालाजी आपसे ही मेरी सुबह, आपसे ही मेरी शाम
मेरे जिस्म जान मे सिर्फ सालासर बालाजी नाम बस तुमहारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो
यह अहसास भी तुम्हारा है…!!
अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
सालासर बालाजी के दर्शन से हो❤️।
कुछ तो ‘उड़ लेंगे’
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था सालासर बालाजी की भक्ति पर…
Salasar Balaji Shayari 2 line
हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाले सालासर बालाजी महाराज पर भरोसा रखो
हे सालासर बालाजी ,
लिखा है डॉक्टर ने तुम्हारा नाम
और यह भी लिखा है सुबह , दोपहर और शाम
सुकून मिलता है तेरे पास आकर
सालासर धाम आकार
मेरी हसीं की
हर वजह तुम हो सालासर बालाजी
जिनको श्रीराम का वरदान हैं
गदा धारी जिनकी शान हैं
मेरे सालासर बालाजी उनका नाम है।
सकून मिलता है
जब सालासर बालाजी की भक्ति में खो जाता हुं।
चमत्कार उन्ही के साथ होते है,
जिनका सालासर बालाजी पर विश्वास होता है..🤗
तेरे मन में है राम
तेरे तन में है राम
मैं हर मंगलवार आना चाहु सालासर धाम।
जय सालासर बालाजी।
Last Word:-
अगर आप भी दिल, मन, लग्न से सालासर बालाजी की भक्ति करते है तो आपको हमारे द्वारा इस लेख में लिखी गई सालासर बालाजी की बेहतरीन शायरी जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको भक्ति की और भी शायरी पढ़नी है तो आप इस लेख में और भी शायरी को पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़े :-