जय श्री राम दोस्तो आपका इस बेहतरीन श्री राम शायरी लेख में स्वागत है। अगर आप भी श्री राम जी के भक्त हो और आप भी Shree Ram Shayari, Ram Status, जय श्री राम शायरी 2 लाइन, सुबह की राम राम शायरी की तलाश में इस लेख तक आए हो तो आप एक सही जगह पर आए हो। इस लेख में हमने आपके पढ़ने और WhatsApp Status में लगाने के लिए Jai shree Ram Shayari, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर शायरी, श्री राम शायरी फोटो, Ram Quotes in Hindi आदि साझा किए है। जिन्हें आप बिना समय गवाएं पढ़ना शुरू कर सकते हो।
अगर आपकी भगवान श्री राम ने आस्था है तो मुझे पूरा यकीन है कि आपको हमारे द्वारा इस लेख में लिखी गई यह जय श्री राम शायरी अवश्य पसंद आएगी। वह आपको इस लेख की शायरी को अवश्य पढ़ने चाहिए।
Jai Shree Ram Shayari
मंदिर बना है अयोध्या के धाम में
बहुत शक्ति है श्री राम जी के नाम में।
चमत्कार उन्ही के साथ होते है,
जिनका श्री राम पर विश्वास होता है..🤗
मेरे जिस्म जान मे सिर्फ श्री राम नाम बस तुमहारा है
आज अगर मैं खुश हूँ तो
यह अहसास भी तुम्हारा है…!!
रग-रग में बसा बस श्री राम का नाम हैं
एक वही तो हैं , जो
मेरे पंखो की उड़ान हैं…
कभी ख़ुशी से ख़ुशी की
तरफ़ नहीं देखा
हमने जब भी देखा श्री राम की तरफ देखा।
खुशी खुद चलकर हमारे पास आ गई।
तेरी हर बात का जवाब यही है,,
श्री राम ही मेरे लिए सब कुछ है यह बात बिलकुल सही है।
मेरे श्री राम ने चिंता दी है
तो दूर भी वही करेंगे🥹
जय श्री राम शायरी 2 लाइन
जिंदगी में मुझे कुछ नहीं चहिए
सिवाय श्री राम के ।
श्री राम तेरी भक्ति मैं इस तरह
करता चला गया
श्री राम मैं तेरी भक्ति में बहेकता
चला गया
आये हैं कुछ माँगने श्री राम
तेरे दर पे खड़े हैं
खुश रहे हमेशा वो
जो तुमसे – हमसे जुड़े हैं ..
कट जाएं संकट जिनकी शरण में
बैठ कर तो देखो मेरे श्री राम के चरण में…
मेरा अंधेरा भी आप, मेरा सवेरा भी आप
हे श्री राम आपसे ही मेरी सुबह, आपसे ही मेरी शाम
माना की मेरी सबको खबर है
पर सब से ज्यादा मेरी खबर मेरे श्री राम को है।
कुछ तो ‘उड़ लेंगे’
इस बात का भरम था,
कुछ भरोसा भी था श्री राम की भक्ति पर…
जय श्री राम शायरी 2024
हाथ की लकीरों पर नही
लकीरें बनाने वाले श्री राम पर भरोसा रखो
हे श्री राम ,
लिखा है डॉक्टर ने तुम्हारा नाम
और यह भी लिखा है सुबह , दोपहर और शाम
तेरे मन में है श्री राम
तेरे तन में है श्री राम
जय श्री राम शायरी 1 लाइन
सब रूठ जाये परवाह नहीं मगर तुम मत रूठना मेरे श्री राम
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है…
अपनी लाइफ में तो श्री राम की भक्ति ही काफी है।
बिना श्री राम की भक्ति के
यह जिंदगी अधूरी है।
सुबह की राम-राम शायरी
छोड़ो साहब मोहब्बत का
रोग
करनी है तो श्री राम जी की भक्ति करो।
अगर कभी सन्यांसी बने हम
तो ध्यान आपका ही लगाएंगे श्री राम
हमारे बहुत करीब है वो,
जिसे लोग माखन चोर बालते है..🤗
अगर सारा जहां दीवाना मेरा होता
तब भी मैं भक्त श्री राम तेरा होता।
इस जिन्दगी में, श्री राम के सिवा.
आता नही है कोई, मेरा हाल पूछने..
श्री राम की तस्वीर को
देखा है जबसे मैंने
श्री राम को ही जिंदगी मान लिया है मेने।
खुशियां देती है मुझे श्री राम की भक्ति।
वरना हम भी कभी अधूरी मोहब्बत के दर्द से जूझ रहे थे।
जय श्री राम शायरी 2 लाइन Attitude
मेरी हसीं की
हर वजह तुम हो श्री राम।
भाव अगर सच्चा हैं तो ,
भगवान एक ही हैं
राम कहूं या श्री राम, बात तो एक ही हैं।
जब इस दुनिया से मेरी विदाई हो
श्री राम मेरे हाथो में तेरी कलाई हो ..
यकीन करो , जब श्री राम देंगे
तो बेहतर नही , बेहतरीन देंगे…
लोग कहते आज बोहोत
जच रहीं हैं तेरी आंखें
मेने कहा, आज श्री राम का
दीदार जो कर लिया इन्होंने।
मिलता है जमाने से दुःख पर सुकून तुम हो श्री राम।
“श्री राम की
भक्ति में चूर रहते हैं,
जो मिले उसी में खुश रहते हैं।।
हजारों रंग हैं इस दुनिया में…..,
पर हमे तो सिर्फ श्री राम के रंग में रंगना है।
जिसे अत्यधिक चाहो ,
वही साथ छोड़ देता हैं
श्री राम आप सदैव हैं मेरे साथ मुझे सम्भालने को..
Jai Shree Ram shayari Status
आपको भी अगर अपने WhatsApp Status में जय श्री राम शायरी लगाना अच्छा लगता है तो आपको हमारे द्वारा आप के साथ इस पोस्ट में शेयर की गई Jai Shree Ram shayari Status अपने WhatsApp Status में जरूर लगाने चाहिए। जय श्री राम स्टेटस लगाने के सभी राम भक्त बहुत ज्यादा शौक रखते है। आप भी अगर श्री राम जी के दीवाने हो तो आपको भी यह शौक जरूर होगा।
हे श्री राम तुम्हारे बिना अधूरे हर दिन और रात लगते हैं
तुम्हारी भक्ति से ही सुनहरे जिंदगी के हालात लगते हैं
श्री राम दीदार तेरा हो जाये
तो सुकूँ मिल जाये,
अंधेरा नहीं होता
उसके जीवन में जनाब
जिसका सवेरा
श्री राम के दर्शन से हो❤️।
बहुत अंदर तक टूट चुके है
श्री राम
अब हाथ थाम लो
अकेले नहीं लड़ा जाता।
सुकून भी अगर ढूंढना पड़े
तो चले आना अयोध्या श्री राम के दर पर
यह सब श्री राम की
कृपा का असर है़
दुनिया का दिया हर दर्द
अब मुझ पर बे’असर हैं..
सुनो श्री राम….
आपके मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी…
श्री राम से कुछ मांगना हैं
तो बस सालासर बालाजी को मांग लो
क्योंकि अगर सालासर बालाजी तुम्हारे हैं
तो फिर सब तुम्हारा हैं…
सुकून वहां नहीं है जहां धन मिले,
सुकून वहां है जहां श्री राम मिले…
हे श्री राम आपके दीदार को तरस रही हैं
ये आंखें,
मैं तो आपका ही दीवाना हूं।
हर किसी से करता हूं सिर्फ आपकी ही बाते।
मेरे श्री राम, बस आप साथ रहना
दुनियां तो वैसे भी
किसी की नहीं होती…
सकून मिलता है
जब श्री राम की भक्ति में खो जाता हुं।
मुझे नही पता मैं कैसा लिखता हु।
सब राम जी की कृपा है मैं तो सिर्फ राम राम लिखता हु।
धोखे की दुनिया से बहुत दूर हु
श्री राम जी के बहुत करीब हूं मैं।
आदत है, लत है, या फिर खुमारी हैं….!!
रोज एक बार श्री राम जी की तस्वीर देखने की बीमारी है….!!
अगर आपको हमारे द्वारा इस लेख में लिखी गई जय श्री राम शायरी पसंद आई है तो आपको इस लेख को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना चाहिए जिन्हें जय श्री राम शायरी पढ़ना पसंद है। आप इस लेख कि शायरी स्टेटस कोट्स को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हो। हमे आपसे उम्मीद है की आप इस लेख की जय श्री राम शायरी को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करोगे।