SadShayari

Best 130+ अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari in hindi 2 line

नमस्ते मेरे प्यारे मोहब्बत के दीवानों आप का स्वागत है हमारे Shayaribox.in ब्लॉग के Adhuri Mohabbat Shayari in hindi लेख में। इस लेख का उद्देश्य अधूरी मोहब्बत वालों तक Adhuri Mohabbat Shayari पहुंचना है। 
ऊपर वाले ने मोहब्बत भी क्या कमाल की चीज बनाई है। इस जहा में कोई ऐसा शख्स नहीं होगा जिसने अपने जीवन में कभी मोहब्बत नहीं करी होगी। आज के समय में मोहब्बत सब करते हैं लेकिन जिस प्रकार मोहब्बत का शब्द भी अधूरा है उसी प्रकार इस जहां में ज्यादातर मोहब्बत अधूरी ही रहती है। यह अधूरी मोहब्बत ही है जो मोहब्बत करने वाले को बहुत तकलीफ देती है। ना तो यह मरने देती है और ना ही सही से जीने देती है। यह यादों के दर्द से इंसान को घुट घुट कर मारती है। हम ने इन्हीं अधूरी मोहब्बत वालों के लिए इस लेख में Adhuri Mohabbat Shayari 2 line पेश करी है। अगर आपकी भी अधूरी मोहब्बत है तो आपको यह लेख पढ़ने में बहुत मजा आएगा। तो बिना समय गवाए जल्दी से लेख को पढ़ें और आनंद ले अधूरी मोहब्बत शायरी का। अधूरी मोहब्बत बहुत दर्द देती है तो आप इस लेख को दर्द मोहब्बत के तौर पर भी पढ़ सकते हो। 

Adhuri Mohabbat Shayari

तुम छोड़ो भी कुछ कहने को 
मैं कहता हूं मुझे कहने दो। 
जिस से मोहब्बत करी वह छोड़ गई। 
दिल ने कहा चलो मोहब्बत को अधूरी ही रहने दो। 
एक सवाल को घेरे, एक जवाब है,,
हमारी मोहब्बत में ऐसी क्या कमी रही 
जो अधूरी रह गई, यह भी एक सवाल है।
मेरे महबूब मुझे मोहब्बत की..
इतनी बड़ी सजा ना दे…….
मेरी सच्ची मोहब्बत को 
अधूरी मोहब्बत का नाम न दे। 
ना जाने इंतज़ार को यादों से 
क्यूँ इतनी मोहब्बत हो गयी,
जबकि हमारी तो मोहब्बत ही अधूरी थी। 
नतीज़ा मोहब्बत का मेरी जान….
यही होता है…! 
लोगो की मोहब्बत अधूरी रहती है 
और दिल रोता है। 
Adhuri Mohabbat Shayari in hindi

बढ़ती हुई उम्र
अधूरी मोहब्बत
नौकरी न मिलने की हताशा
एक इंसान को ख़ुद से 
दूर कर देती है। 
adhuri mohabbat shayari

कोई तो करता होगा
हमसे खामोश मोहब्बत
हम भी किसी की अधूरी 
मोहब्बत रहे होंगे 🖤🥀🖤

Adhuri Mohabbat Shayari in hindi

बार बार जाती है नजर क्यों
तुम पर मेरी कलम की..!!
शायद अधूरी मुहब्बत हो तुम 
मेरे पिछले जन्म की….!!
मोहब्बत की दोनों निशानियों का 
आगरा में हैं ठिकाना।
पूरी हो जाए तो ताजमहल
अधूरी रह जाए तो पागल खाना।।
ये इश्क़ ,मोहब्बत ,प्यार ,दोस्ती , 
हर एक का एक शब्द अधूरा क्यु है …!!
Adhuri Mohabbat Shayari in hindi

एक अधूरी मोहब्बत,
इंसान को पूरा खा जाती है..🤗
Adhuri Mohabbat Shayari

हमने भी किसी से की थी मोहब्बत 
पर हमारी मोहब्बत आज भी अधूरी है। 
छोड़ो साहब मोहब्बत का 
रोग
अधुरी मोहब्बत झूठे लोग…
दर्द जब आंखो से निकला तो लोग कहने लगे ये तो अधुरी मोहब्बत के आसू है। 
adhuri mohabbat shayari

काग़ज पर लिखी मोहब्बतें 
अधूरी ही रही जाती
अगर उन्हें महफूज़ रखने वाले दिल ना मिलें …..

Adhuri mohabbat shayari on life

वो मर्द ही क्या जिसने
अधुरी मोहब्बत का दर्द न सहा हो। 
मोहब्बत भी ऐसी सजा देती है अधूरी रह कर 
जिंदगी भर रुलाती है। 
तुम मौहब्बत अधुरी छोडने वाले क्या
जानोगे मुर्शद…
हमने इस कद्र अश्क बहाए मौहब्बत 
निभायी है…
तुमने मुझसे ना जाने क्यूं ये दूरी कर 
ली ,
बिछड़ के तुमने महोब्बत ही अधूरी
कर दी 
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या 
हुआ
खुदा ने तुम्हारी ख्वाइश तो पूरी कर 
दी ….!!
वज़ह ख़ामोशी की 
बहुत सारी हैं जहाँ में…
एक तो अधूरी मोहब्बत, ऊपर से उसकी याद भी आ रही है। 
 
बरसात हो रही थी 
बहुत तेज़ दर्द की 
अधूरी मोहब्बत वालों पर। 

Adhuri Mohabbat Shayari 2 line

adhuri mohabbat shayari

अपने हालात हमने खुद से बिगाड़े हैं वरना
किसी से मोहब्बत न करते तो, अधूरी कैसे रह जाती। 
बिना मोहब्बत के जिंदगी अधूरी है..
यह सोच कर हम ने मोहब्बत तो कर ली 
पर आज हमारी मोहब्बत ही अधूरी है।  
कोई ना मिले तो किस्मत से 
गिला नहीं करते, 
अधूरी मोहब्बत वाले जिंदगी में फिर से मिला नहीं करते। 

अधूरी मोहब्बत शायरी 

adhuri mohabbat shayari

मोहब्बत अधूरी रह जाए तो खुद पर नाज़ करना ! 💯☀️
कहते है सच्ची मोहब्बत मुक़म्मल नहीं होती !! 
अपनी गलतियो का इल्ज़ाम 
दूसरो पर लगता रहा,
उन्होंने छोड़ा और 
बेवफा हमे कहा। 
अर्ज किया है सायर बना डाला 
अधूरी मोहब्बत ने हमको 
अगर पूरी हो जाती तो 
हम भी पापा बन गए होते 
उसके बच्चो के 🤗🤗
adhuri mohabbat shayari

उसकी यादें आज भी आती हैं 
अंधेरी रातों में 
हमारी मोहब्बत अधूरी रही 
पर मेरे प्यार सच्चा था। 
हमे क्या डराएगा मौत का मंजर 
हमारी मौत तो उसी दिन हो गई थी 
जिस दिन हमारी मोहब्बत अधूरी रही थी। 
तुम्हारा दिया गुलाब आज़ भी पास रखा है हमने…
हमारी मोहब्बत अधूरी रही पर दिल में आज भी 
तुझे ही खास रखा है। 
इश्क , प्यार , मोहब्बत
प्रेम में तो अक्षर भी 
अधूरे हैं ,
तो मोहब्बत क्या पूरी होगी। 
adhuri mohabbat shayari

जो बिना मांगे मिल जाए 
उसे दर्द कहते है
और जो खुब तड़पाए उसे अधूरी मोहब्बत कहते
हैं…
हमे मालूम नही अब कैसे कटेगी जिंदगी। 
एक तो अधूरी मोहब्बत का दर्द गहरा 
ऊपर से खामोशी का पहरा। 
जिन्हें आदत नही साथ की 
उनके करीब जाते क्यों हो।
जब पता है मोहब्बत पूरी नहीं होती तो मोहब्बत करते क्यों हो। 
मेरी मोहब्बत का महल 
फिर कहां दोबारा बना 
वही किसी और की दुल्हन बनी, मैं अधूरी मोहब्बत का शायर बना। 
ना जाने कहा है वो शख्स दिखता ही नही है।  
जिसे कभी हमसे मोहब्बत थी। 
लिखते है मेंरा नाम 
और मिटा देते है। 
लगता है वह हमसे इश्क वाली नफरत करते है। 
हमें आप सभी मोहब्बत करने वालों से उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा यह अधूरी मोहब्बत शायरी लेख पसंद आया होगा। आप इस लेख की शायरी के द्वारा अपनी अधूरी मोहब्बत के दर्द को महसूस कर सकते हो। आप इस लेख के माध्यम से इस दर्द को अपने चाहने वालों तक भी शेयर कर सकते हो। आपको अपनी अधूरी मोहब्बत दर्द को अपने चाहने वालों तक शेयर करने के लिए आपको यह लेख अपने सभी चाहने वालो के साथ शेयर करना चाहिए। 
यह भी पढे :-

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button