ShayariStatus

120+ मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

मुझे भी यह सोच कर दुःख होता है कि मैं ऐसी दुनिया में जन्मा हु जहां के सभी लोग मतलबी है। यह मतलबी लोग हमारी जिंदगी में केवल दुःख दर्द देने के लिए ही आते है। मैं भी आपको सलाह देना चाहता हूं कि अगर आपकी भी जिंदगी में मतलबी लोग है तो आपको इन मतलबी लोगो से दूर रहना चाहिए। इसी के साथ आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari पढ़नी चाहिए। इस लेख की मतलबी लोग शायरी इस दुनिया के मतलबी लोगो को ध्यान में रखते हुए ही लिखी गई है। 
मेरी जिंदगी में भी बहुत से धोखे बाज लोग आए और गए इन धोखे बाज मतलबी लोगो ने मुझे यह मतलबी शायरी लिखने पर मजबूर किया है। 

Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

सच तो ये है की यह सारी दुनिया ही मतलबी है। 
ऐसा लगता है जैसे अब 
अपने भी मतलबी हो गए है। 
यह दुनिया है 
मतलबी लोगो से भरी हुई। 
हमने तुम्हे मतलबी कहा 
गलत मत समझना
हम भी तुम्हारी तरह मतलबी नहीं है। 
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

दुनिया में किसी से कभी भी प्यार मत करना
यह दुनिया के लोग बड़े मतलबी है। 
हे कृष्ण जिधर है प्यार की दुनिया हमे उधर ले जा।
हम अभी मतलबी दुनिया में है। 
कितना कुछ है दुनिया में 
फिर भी लोग मतलबी बनना पसंद करते है। 
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

प्यार की रस्में जरूर निभाओ।
लेकिन सब से पहले मतलबी लोगो को जिंदगी से भगाओ।

Matlabi log shayari on life

छोड़ने के तो बहाने अक्सर मिलेगें,
इन मतलबी लोगो के पास क्योंकि यह मतलब निकल जाने के बाद अक्सर छोड़ दिया करते है। 
यह दिल की आग पानी से नहीं बुझेगी।
आग लगाने वाले भी अपने ही है। 
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

ज़िंदगी में कुछ सीखों या न 
सीखों लेकिन मतलबी लोगों को पहचानना
ज़रूर सीखों। 
बदले बदले से हो जनाब,
क्या तुम भी मतलबी तो नहीं थे। 
मतलब ये, कि भूला नहीं हूं। 
की तुम कितने मतलब थे। 
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

मम्मी सच की कहती है तारीफों के पुल के नीचे 
मतलब की नदी बहती है…।
कुछ लोग यूं पल भर में बदल जाते है। 
भरोसा तोड़ कर दूर चले जाते है। 

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

चेहरे पे कुछ उदासी छाई हुई है,
कारण है मेरी जिंदगी में मतलबी लोगो का होना। 
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

मुझे दुनिया से कोई मतलब नहीं, 
क्योंकि इस दुनिया के सब लोग मतलबी है। 
कभी सोचा न था 
अपने ही लोग मतलबी निकलेंगे। 
बहुत गलतियां करता हूँ।   
एक गलती तुझे मैं अपना समझने की कर बैठा। 
सोच समझ के धोखा देना मुझे
मैं मतलबी लोगों को माफ नहीं करता। 
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

तुम ना आ सके मेरी जिंदगी में तो मजबूरी बता दी। 
तब मतलब था तुम्हे जब तो मेरे साथ थे।
इस मतलबी जमाने से
अब मैं दूर रहने लगा हु। 

मतलबी लोग शायरी फोटो

प्रशंसा अगर हो रही हो तो सावधान रहिए 
यह दुनिया मतलब के लिए ही तारीफ करती है। 
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

उदास दिल है मेरा मगर मिलता हूँ हर एक से हँस कर…
मुझे पता है मतलबी है सब लोग पर मैने तो दिल से अपना माना है।  
मेरे लिए सुकुन का मतलब… 
मतलबी लोगो से दूर रहना है। 
बहुत खास शख्स थे कभी नजरों में किसी के हम भी 🙂
लेकिन फिर बाद में पता चला कि वह तो मतलबी थे। 
मतलबी लोग शायरी | Matlabi Duniya Matlabi Log Shayari

कुछ बातों के मतलब है। 
और मतलबी लोगो के पास मतलबी बाते है। 
कितनी अज़ीब है यह दुनिया 
मतलब पर अपनी और मतलब निकल जाने के बाद पराई हो जाती है। 

मतलबी दुनिया मतलबी लोग शायरी 

मतलब क्या है?
यह सिर्फ मतलबी लोग ही जानते है। 
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग।
मतलबी दुनिया के मतलबी लोग। 
दिल भर सा गया है हमारा इस मतलबी दुनिया से जनाब। 
यहां कोई अपना भी कहता है तो मतलब के लिए।  
मिले हमको बस मतलबी लोग जिंदगी में ….!!
कोई मिला ही नहीं हमे हमारा बन कर।
💫मतलब की दुनिया 🌍हैं, जनाब 
जरा सोच समझ कर किसी से रिश्ता बनाना। 
इस मतलबी दुनिया में, 
अपना कोई नहीं है। सब सिर्फ मतलब के लिए अपने है।  
मतलबी दुनिया के हर रिश्ते से
अब मुझे डर लगने लगा है। 

मतलबी दुनिया स्टेटस 2 Line

आज के समय में ज्यादा तर 2 लाइन शायरी ही अधिक पसंद आती है। जिस वजह से हमने इस लेख में मतलबी दुनिया 2 लाइन स्टेटस आपके साथ लिख कर शेयर करे है। आपको इस लेख की यह Matlabi Duniya 2 line Status जरूर पसंद आएंगे। आपको इन 2 लाइन शायरी स्टेटस को जरूर देखना और पढ़ना चाहिए। 
मतलब ये कि हैं भूला नहीं हूं मैं, 
की मेरी जिंदगी में कौन कौन मतलबी है।  
मतलबी सी इस दुनिया में 
कोई नहीं मिलता दिल से चाहने वाला। 
हम उन्हें प्यार जताते गए, हम भूल गए थे कि
दुनिया मतलबी है पैसा देखती हैं। 
सच्चा प्यार न मिलने का मतलब है 
की दुनिया मतलबी हो गई है।  
मतलबी दुनिया के हर रिश्ते को
मैने खत्म करना उचित समझा। 
हमें तो मतलब है सिर्फ “तुमसे,
तुम सिर्फ मतलब रखती हो पैसों से। 
मतलबी को आप किसी भी बंधन में बांध लो
मतलब निकलने के बाद मतलबी ठहरेगा नही। 
इस मतलबी दुनिया में सब मतलब की यारी है 
जब मतलब होता है तभी यार की याद आरी। 

Matlabi duniya shayari on life

दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया के मतलबी लोगों से जनाब.
यहां दिल दुखाने वाले मतलबी लोग ही मिलते है। 
मैं आज भी मतलब के लिए रिश्ता नहीं रखता,
क्योंकि इस दुनिया का हर रिश्ता मेरे हिसाब से मतलबी है। 
अपनी जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना। 
अपना जाएगा नहीं और मतलबी ठहरेगा नहीं..!!
मतलब को प्यार समझ लेता हूं 🥺
यार मैं लोगो को पहचानने में कमजोर हु। 
हम उनके साथ नही बैठते, जो सिर्फ मतलब के लिए साथ है। 
ऊपर बैठे खुदा की कसम, हम मतलबी लोगो को मुंह तक नहीं लगाते है। 
दुनिया कब चुप रहती है। 
मतलबी दुनिया है जनाब, मतलब निकल जाने के बाद बुरा ही कहती है। 
जो भी तेरे सामने है ।
अपने बनते है उन्हें जरा ध्यान से देखना की वह मतलबी तो नहीं। 
मतलबी लोगो से कभी भी रिश्ता नहीं रखना चाहिए। आपने इस लेख की मतलबी लोगों पर शायरी पढ़ी है तो आपको इस लेख की शायरी को मतलबी लोगो को जरूर भेजनी चाहिए। मतलबी लोग दिल के बहुत बुरे होते है। वह हर बात मतलब की करते है। वह अगर किसी से बात भी करते है तो केवल मतलब के लिए।
मतलबी लोगो की शायरी द्वारा पहचान करे। 
जब आप इस लेख की शायरी अपने WhatsApp Status में लगाओगे तो मतलबी लोग आपके द्वारा लगाई गई शायरी देख कर आपसे नाराज हो जायेगे। वह आपसे लड़ाई झगड़ा भी करने की कोशिश करेंगे। मतलबी लोग आपके द्वारा लगाई गई मतलबी स्टेटस को पढ़ कर आप पर गुस्सा करने लगेंगे। 
मतलबी लोगों को चुप करने का उपाय 
मतलबी लोगो को चुप करने का सबसे अच्छा उपाय यह हो सकता है कि आपको इस लेख की शायरी को मतलबी लोगो को भेज देनी चाहिए। वह इस लेख की शायरी पढ़ कर आपसे दूरी अपने आप बना लेंगे। 

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button